‘द गोट लाइफ’ बनी वैश्विक स्तर पर सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली मलयालम फिल्म

मुंबई  – साउथ अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आडुजीवितम – द गोट लाइफ’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। ‘द गोट लाइफ’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। मूल संस्करण को समीक्षकों की सकारात्मक समीक्षाएं मिलीं। फिल्म ने दुनिया भर में 65 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ मलयालम सिनेमा में पहले सप्ताहांत में सबसे अधिक कमाई दर्ज की। अब ‘द गोट लाइफ’ ने एक बार फिर इतिहास रच गया। यह सबसे तेज 100 करोड़ की कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है।

ब्लेसी के निर्देशन में बनी सर्वाइवल ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ्ते में अच्छा प्रदर्शन किया और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 50 करोड़ रुपये की कमाई की। यह पृथ्वीराज की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म है। इस साल यह ‘प्रेमलु’ और ‘मंजुम्मेल बॉयज’ के बाद यह रिकॉर्ड हासिल करने वाली यह तीसरी मलयालम फिल्म है। कुल मिलाकर ‘पुली मुरुगन’, ‘लूसिफेर’, ‘2018’, ‘प्रेमलु’ और ‘मजूमेल बॉयज’ के बाद 100 करोड़ कमाने वाली यह छठी मलयालम फिल्म है। अब देखना यह होगा कि क्या ‘द गोट लाइफ’ नई हिट फिल्म ‘मंजुम्मेल बॉयज’ के आंकड़ें को पार कर पाएगी या नहीं।

  • Tags

0 Comments

Leave us a Comment