70-80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार वाले तूफान का करना पड़ सकता है सामना, देहरादून प्रशासन ने जारी किया स्कूल बंद रखने का आदेश
देहरादून- मौसम विभाग की चेतावनी को उत्तराखंड में प्रशासन नें बेहद संजीदगी से लिया है। लिहाजा आने वाली 8 तारीख मंगलवार को देहरादून में सभी स्कूल बंद रखे जाएंगे। आंगनबाड़ी से लेकर दर्जा 12 वीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी। ये आदेश देहरादून जिला प्रशासन ने जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है के आने वाले 48 घंटे के भीतर भारी आंधी-तूफान आ सकता है। जिसकी रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। ऐसे में उत्तराखंड प्रशासन ने बच्चों के स्कूल बंद रखने के साथ ही आपदा प्रबंधन महकमे को तैयार रहने की हिदायत दी है।
गौर किया जाए तो अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान सटीक साबति हो रहे हैं। मौसम विभाग ने आज भी पहाड़ी जिलों में तेज आंधी की चेतावनी दी थी जो सही साबित हुई। सोमवार दोपहर को चमोली में तेज आंधी और तूफान की वजह से जिला मुख्यालय गोपेश्वर समेत चमोली जिले के कई इलाकों में पेड़ टूटने की खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स पर यकीन किया जा तो इस वजह से कई जगहों पर रास्ता भी बंद पड़ गया है।
वहीं खबर ये भी है कि आंधी-तूफान की वजह से गुजरात के दो तीर्थयात्री भी घायल हुए हैं। चमोली जिले के तहसीलदार सोहन लाल रांगड ने बताया कि आंधी-तूफान के दौरान छेत्रपाल गांव के पास एक दुकान के बाहर खाना खा रहे गुजरात के दो तीर्थयात्रियों पर पेड़ की टहनियां गिर गई, जिससे वे घायल हो गए. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
वहीं तेज हवा में गोपेश्वर में कुछ स्थानों पर भवनों की छतें भी उड़ गईं. गोपेश्वर में कुण्ड कॉलोनी में एक आवासीय भवन पर, आपदा भवन गोपेश्वर के नजदीक सड़क पर, पी जी कॉलेज के पास तथा छेत्रपाल गांव में सड़क पर पेड़ गिरने से मोटर मार्ग बंद हो गया है. हालांकि, जल्द ही उन्हें आवागमन के लिए दोबारा खोल दिया गया।
0 Comments