हे ईश्वर उनकी आशंका को झूठा साबित करना, अब हमे डर लगता है प्रभू !

देहरादून- ये दुआ इसलिए नहीं की जा रही है कि उनके इल्म पर हमें कोई ईष्या हो। उनका हुनर हर बार हमें सचेत करता है। इस बार भी कर रहा है। लेकिन हम ही नहीं पूरे उत्तराखंडी चाहते हैं कि इस बार मौसम विभाग की आशंका अमलीजामा न पहन सके।   

मौसम विभाग की चेतावनी को सुनने के बाद कि अगले 24 घंटे हो सकते हैं बेहद खतरनाक हैं और आंधी, तूफान बेलगाम हो सकते हैं ऐसा सुनकर सबके दिलों में डर बैठ गया है । जो भी सुन रहा है मौसम विभाग की चेतावनी को वहीं परवरदिगार से गुजारिश कर रहा है, कि काश मौसम विभाग की चेतावनी गलत साबित हो जाए।

दरअसल इसरो की मेहनत से अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान तकरीबन 99 फीसद सही साबित हो रहे हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 24 घंटे का एलर्ट जारी करने से पहले उत्तरी-भारत के कई राज्यों को आंधी-तूफान के लिए अलर्ट किया था। उन राज्यों में तूफान ने अपनी रफ्तार से जन-जीवन अस्त-व्यस्त किया।

लेकिन इधर उत्तराखंड में मौसम विभाग की जारी इस चेतावनी से आम उत्तराखंडी का दिल जहां डरा हुआ है। वहीं प्रशासन और सरकार हलकान है। हालांकि सूबे के एडीजी, अशोक कुमार ने मौसम विभाग की चेतावनी पर अमल करते

हुए पूरे राज्य के पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ को एलर्ट किया हुआ है ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी उपयोगिता साबित हो सके।

तय है कि उनके आदेशों का पालन होगा, लेकिन आम आदमी ईश्वर से कामना कर रहा है कि प्रभु उत्तराखंड में देश-विदेश से तीर्थयात्री औ सैलानी आए हुए हैं इसलिए आंधी-तूफान की रफ्तार को काबू में रखना। ताकि कोई देश का किसी अप्रिय घटना से सामना न हो सके।

क्योंकि साल 2013 के बाद असली और जमीनी उत्तराखंड सहमा हुआ है। हम उस मंजर को भूल नहीं पाते जिसने हजारों-हजार लोगों को कभी न भरने वाले जख्म दिए हैं।   

  • Tags

0 Comments

Leave us a Comment