18 अप्रैल से 29 अप्रैल तक अल्मोड़ा के डोल आश्रम में होगा ऐसा काम कि आस्थावान कह उठेंगे अजब ही नहीं गजब भी!

अल्मोड़ा- अब तक दानेदार चॉकलेटी बाल मिठाई, कसार देवी मंदिर, स्वामी विवेकानंद, जागेश्वर धाम, चंद राजाओं के किले महल और सांस्कृतिक विरासत को अपने में संभाले अल्मोड़ा जिले की भव्यता में आने वाले दिनों में चार चांद लग जाएंगे। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अल्मोड़ा जिला अब तक जितना मशहूर है आने वाली मई महीने के बाद उससे भी कहीं ज्यादा मशहूर हो जाएगा। ऐसी संभावना जताई जा रही है।

जी हां यकीन मानिए अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर डोल आश्रम में एक ऐसा 'श्रीयंत्र' स्थापित होगा जिसकी वजह से अल्मोड़ा की नई पहचान बनेगी। पता नहीं आप यकीन करें या न करें लेकिन कल्याणिका हिमालय देवस्थानम् न्यास आश्रम जिसे डोल आश्रम भी कहा जाता है उसके संस्थापक संत कल्याण दास की माने तो आश्रम में 1670(एक हजार छह सौ सत्तर ) किलोग्राम का वजनी श्रीयंत्र पूरे विधि-विधान के साथ स्थापित किया जाएगा। ये भव्य और धार्मिक कार्यक्रम आने वाली 18अप्रैल को आयोजित किया जाएगा और लगातार ग्यारह दिन तक चलेगा यानि 29 अप्रैल को इस कार्यक्रम का समापन होगा । दुनिया के सबसे भारी श्रीयंत्र की स्थापना के मौके पर दक्षिण और उत्तर के प्रकाण्ड विद्वान हाजिर रहेंगे और उन्ही की देखरेख में श्रीयंत्र की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

भव्य रूप से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का आगाज उत्तराखंड के राज्यपाल डा. कृष्णकांत पाल करेंगे जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत बतौर मुख्य मेहमान शिरकत करेंगे। इसके साथ ही साथ दुनिया के तकरीबन आधा दर्जन मुल्कों के साधक श्रद्धालु भी माता लक्ष्मी के यंत्र की स्थापना के मौके पर उपस्थित रहेंगे। इसके अलाव स्थानीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल भी मौजूद रहेंगे।

माना जा रहा है कि दुनिया के सबसे भारी श्रीयंत्र की स्थापना के बाद अल्मोड़ा में पर्यटन के कारोबार का ग्राफ बढ़ जाएगा। कनार के वीरान जंगल में मौजूद डोल आश्रम में इस श्रीयंत्र के निर्माण लिए साल 2012 से ही तैयारियां चल रही थी जो कि लगभग 6 साल बाद पूरा हुआ। बहरहाल अब तक बाल मिठाई के लिए मशहूर अल्मोड़ा उस 'श्रीयंत्र' की स्थापना के बाद दुनिया भर के उन श्रद्धालुओं को भी अपनी ओर खींच लाएगा जिनका मन धार्मिक स्थानों पर खूब रमता है।

18 अप्रैल से 29 अप्रैल तक अल्मोडा के डोल आश्रम में होगा ऐसा काम कि लोग कह उठेंग अजब ही नहीं गजब भी जनाब

0 Comments

Leave us a Comment