काला हिरण ले डूबा बॉलीवुड के दबंग खान को

जोधपुर :आखिरकार काला हिरण बॉलीवुड के दबंग खान को ले ही डूबा. पिछले 20 सालों से चल रहे इस मामले में आखिरकार गुरुवार को जोधपुर की चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल कैद की सजा सुनाई और 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। सजा सुनाने के बाद सलमान को जोधपुर जेल भेजा गया। दबंग खान चौथी बार जोधपुर जेल गए हैं। इससे पहले 1998, 2006 और 2007 में सलमान कुल 18 दिन जेल में रहे थे।

 सीजेएम कोर्ट ने सलमान को 3 साल से ज्यादा की सजा सुनाई लिहाज़ा उनके वकीलों ने सेशन कोर्ट में जमानत की अपील की है। सलमान की बेल एप्लीकेशन पर फैसला कल होगा .अब ये तो तय है कल क्या होगा या नहीं लेकिन आज की रात सलमान को जेल में बितानी पड़ेगी. जहाँ वो कैदी नं 106 के तौर पर जेल में रहेंगे। उन्हें डिस्पेंसरी के करीब बने वार्ड नंबर 2 में रखा गया है।आपको बता दें यौन शोषण का आरोपी आसाराम भी जोधपुर के इसी जेल में बंद है।

दोषी करार किये जाने की वजह

1) हिरण शिकार के चारों केस में सबसे मजबूत था यह मामला

- यह केस सबसे पुख्ता था, क्योंकि 1 अक्टूबर 1998 की रात जब इन बॉलीवुड स्टार्स ने कांकाणी में संरक्षित वन्य प्राणी दो काले हिरणों का शिकार किया था तो ग्रामीणों ने गोली की आवाज सुनकर उनका पीछा भी किया था। ग्रामीणों ने उन्हें मौके पर देखा था और हिरणों के शव भी वन विभाग को सुपुर्द किए थे।इस मामले में सलमान गोली चलाने के आरोपी बनाये गये.

2)  कांकाणी केस में पहली रिपोर्ट डॉ. नेपालिया की थी। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक, एक हिरण की मौत दम घुटने से और दूसरे हिरण की मौत गड‌्ढे में गिर जाने और श्वानों द्वारा उसे खाने से हुई थी। अभियोजन पक्ष का कहना था कि यह रिपोर्ट सही नहीं थी क्योंकि इसमें गन इंजरी की बात नहीं थी। 
 
इसके बाद मेडिकल बोर्ड बैठाया गया। बोर्ड ने दूसरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दोनों काले हिरणों की मौत की वजह गन शॉट इंजरी ही बताई।

कुल चार केस थे। तीन हिरणों के शिकार के और चौथा आर्म्स एक्ट का। दरअसल, तब सलमान के कमरे से उनकी निजी पिस्टल और राइफल बरामद की गई थीं, जिनके लाइसेंस की मियाद खत्म हो चुकी थी।

 सलमान पर जोधपुर के घोड़ा फार्म हाउस और भवाद गांव में 27-28 सितंबर 1998 की रात हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा। कांकाणी गांव में 1 अक्टूबर को 2 काले हिरणों के शिकार करने का आरोप था।

कांकाणी गांव शिकार मामले में गवाहों ने कोर्ट में बताया था कि गोली की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे थे। शिकार सलमान ने किया था। जीप में उनके साथ सैफ अली, नीलम, सोनाली और तब्बू भी थे। इन पर सलमान को उकसाने का आरोप था। गांव वालों को देखकर सलमान मारे गए हिरणों को वहीं छोड़कर गाड़ी लेकर चले गए थे।

0 Comments

Leave us a Comment