"अजब पर गज़ब" सबके पास टिकट मगर पूरी बस बेटिकट, उत्तराखंड मे दो यातायात अधीक्षक समेत पांच अफसर निलंबित, जानिए कैसे

ब्यूरो रिपोर्ट

रामनगर: डिपो की पूरी बस बेटिकट मिलने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए रोडवेज के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने दो यातायात अधीक्षक समेत पांच अफसरों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही रामनगर डिपो के सहायक महाप्रबंधक एवं वरिष्ठ केंद्र प्रभारी को चार्जशीट किया गया है। बेटिकट मामले में रोडवेज प्रबंधन ने पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई की है। इससे रोडवेज अधिकारियों में खलबली मच गई है। प्रबंध निदेशक की ओर से चेतावनी दी गई है कि भ्रष्टाचार पर कोई शिथिलता नहीं बरती जाएगी। 

रामनगर डिपो की साधारण बस (यूके07पीए-4265) दिल्ली-रामनगर मार्ग पर चलती है। इस बस की पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि बस बेटिकट चल रही है।  इस शिकायत पर  नैनीताल मंडल प्रबंधक ने गोपनीय ढंग से बीते सोमवार को अपनी प्रवर्तन टीम भेजकर बस की जांच कराई थी। टीम द्वारा मंगलवार तड़के दिल्ली से आते वक्त बस को गढ़ क्षेत्र में रुकने का इशारा किया मगर चालक ने बस दौड़ा दी थी । बस में कुल 35 यात्री बैठे हुए थे, जिनमें 10 रामनगर, 20 काशीपुर व पांच रुद्रपुर जा रहे थे। सभी के पास टिकट तो थे, लेकिन वे फर्जी पाए गए। परिचालक ने सभी से किराया पूरा लिया हुआ था और फर्जी टिकट थमाए हुए थे।

 

  • Tags

0 Comments

Leave us a Comment