हरीश रावत की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, आज पहुंचेगे दून

देहारादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज देर शाम वे वापस देहरादून लौटेंगे। उनके स्वजन की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। बता दें कि बीते 24 मार्च को उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था। वहीं, शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 1233 मामले आए। ये छह माह में सामने आए सर्वाधिक नए मामले हैं। इससे पहले चार अक्टूबर को राज्य में 1419 संक्रमित पाए गए थे। इधर, कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत भी हुई है। ये मरीज एम्स ऋषिकेश, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती थे। 

दरअसल, पिछले महीने हरीश रावत की तबीयत बिगड़ गई थी। वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत को कुछ जांचों के लिए दून अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं होने के बाद डॉक्‍टरों ने उन्‍हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया था । रावत को एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्‍ली लाया गया था, जहां उनको AIIMS में भर्ती कराया गया था। डॉक्‍टरों की सलाह पर उन्‍हें दिल्‍ली AIIMS लाया गया था। बता दें कि हाल ही में हरीश रावत कोरोना की पहली डोज लगवाई थी। पूर्व सीएम हरीश रावत के परिवार के चार सदस्य पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस बात की जानकरी रावत ने खुद ट्वीट कर दी थी। उन्‍होंने लिखा, ' मैंने अपना, अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत और पूरन रावत का टेस्ट करवाया था. हम सभी लोग संक्रमित मिले हैं।'

  • Tags

0 Comments

Leave us a Comment