ऋषिकेश में योग महत्सव शुरुआत

योग ऋषिकेश में अंतराष्ट्रीय योग महत्सव का आगाज हो चुका है । 1 से 7 मार्च तक चलने वाले सात दिवशीय योग कार्यक्रम का उद्धघाटन आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की जोड़ी ने किया । वहीं कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल एवं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी शामिल हुए। योग महत्सव में देश ही नहीं विदेशी योग साधक भी सैकड़ों की संख्या में योगनगरी पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ - साथ स्कूली छात्र - छात्राओं द्वारा की गई प्रस्तुति गणेश वंदना से हुई।

योगनगरी ऋषिकेश में योग महत्सव की शुरुआत हुई है। हर साल की तरह इस बार भी 1 से 7 मार्च तक चलने वाले योग महत्सव में सैकड़ों की संख्या में योग साधक योगनगरी ऋषिकेश पहुँचे। देश ही नहीं विदेशी योग साधकों के भी सैलाब कार्यक्रम में देखने को मिला। वहीं उत्तप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की जोड़ी ने दीप प्रज्वलन कर योग महत्सव के कार्यक्रम का उद्धघाटन किया। वहीं स्कूली छात्र - छात्राओं द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गयी एवं योग के छात्र - छात्राओं द्वारा योग विधा प्रदशित की। वही भव्य कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर हर तरीके की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कार्यक्रम के अन्य व्यवस्थाओं को भी सुचारू बनाए रखा वही गंगा के पावन तट पर कार्यक्रम होने के कारण जल पुलिस भी मुस्तैद की गई।

योग साधकों ने एचएनएन से खास बातचीत में अपने अनुभव साझा किए जिसमें देश ही नहीं विदेशी साधकों ने योग ऋषिकेश व गंगा के सुंदर दृश्य का आनंद लेते हुए अपने अच्छे अनुभव बताया।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड की धरती एक ऐसी धरती है जिससे बड़े बड़े योगी महायोगी निकले हैं जो आज देश का नाम रोशन कर रहे हैं वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता

  • Tags

0 Comments

Leave us a Comment