
अन्तिम संसकार
रिकेस्वर घाट में शहीद का अन्तिम संस्कार
पिता ने दे दी बेटे को मुखाग्नी
पूर्व सैनिक हैं राहुल के पिता
बड़ा बेटा भी है फौज में
चंपावत
उत्तराखंड के सपूत राहुल रैंसवाल दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे… वायु सेना के हेलीकॉप्टर में सुबह साढे नौ बजे एसएसबी मैदान में उनका पार्थिव शरीर पहुंचा.... बाजार से लेकर राहुल के घर तक भारी भीड में लोगों ने अंतिम विदाई दी... सैन्य बैन्ड की धून में राहुल की अंतिम या़त्रा निकली...गढवाल राइफल्स और पुलिस के जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया....चम्पावत के युवाओं ने राहुल के नाम पर चम्पावल के डिग्री कॉलेज का नामकरण करने की मांग यशपाल आर्या के माध्यम से मुख्यमंत्री से की....चम्पावत जिले में आज शोक में पूरे जिले की बाजार बंद रही... मंत्री यशपाल आर्य ने शहीद के परिवार को हरसंभव मदद देने की बात कही... इस दौरान विधायक लोहाघाट पूरन सिंह फत्र्याल भी मौजूद रहे....वहीं श्रद्धांजलि के बाद शहीद के पिता ने बेटे को मुखाग्नि दी.....
0 Comments