अचानक देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे सीएम तीरथ, बोले काम पूरा चाहिए

देहारादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रविवार को अचानक देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों का जायजा लेने पहुंच गए। जिससे अधिकरियों में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पलटन बाजार, परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण की खबर मिलते ही डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 अप्रैल तक स्मार्ट सिटी के कार्य पूरा करने का समय दिया गया था। एक सप्ताह और ले लो, लेकिन काम पूरा चाहिए। 

मुख्यमंत्री ने पलटन बाजार में व्यापारियों से भी बात की। व्यापारियों ने कहा कि समस्या यह है कि रात भर यहां काम होता है और सुबह खुली मिट्टी की वजह से धूल उड़ती है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां फिलहाल रोजाना पानी की व्यवस्था कराई जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गांधी रोड स्थित गांधी इंटर कॉलेज में देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा की माता प्रेमा देवी की तेरहवीं के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ईश्वर से मृत आत्मा की शांति की कामना की।

  • Tags

0 Comments

Leave us a Comment