अखिलेश यादव बोले, 2022 चुनाव मे उत्तराखंड की हर विधानसभा मे सपा उतारेगी प्रतियाशी

हरिद्वार: उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी अपने बूते पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन की बात से इनकार करते हुएअखिलेश यादव ने कहा कि जल्द ही पार्टी प्रत्याशियों से आवेदन मांगे जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में वह ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री बनता हुआ देखना चाहते हैं। इसके लिए समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक बंगाल में डेरा डाले हुए हैं। उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना की स्थिति को देखते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्टार प्रचारक हैं, उन्हें जनता का ख्याल नहीं है।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। कहा कि चिंता की बात है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग में देरी हो रही है जिसकी वजह से कोविड के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। 2015 में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से हुए विवाद के बाद छह साल बाद अखिलेश यादव ने माफी मांगते हुए कहा है कि वह जगदगुरु शंकराचार्य और अविमुक्तेश्वरानंद की शरण में आ गए हैं। उन्होंने 2015 की घटना की निंदा भी की। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश कुमार यादव ने अविमुक्तेश्वरानंद के साथ की गंगा पूजा भी की। 

  • Tags

0 Comments

Leave us a Comment