सड़क हादसा, रानीपोखरी में जाखन नदी के पुल पर ट्रक और मुसाफिरों से भरी बस टकराई

देहरादून- एयरपोर्ट से ऋषिकेश जाने के लिए जनता जाखन नदी के जिस पुल से गुजरती है, वो पुल अब मौत का पुल बन गया है। आज एक मुसाफिरों से भरी बस और एक ट्रक के बीच आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए जबकि चालक समेत कुछ की मौत की खबर आ रही है।

 हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जौलीग्रांट के स्वामीराम हिमालयन मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। बहरहाल अब रानीपोखरी में जाखन नदी पर बना लंबा पुल बढ़ती आबादी और अतिआत्मविश्वास के धनी, रफ्तार के सौदागर चालकों के चलते हादसों का पुल बन गया है।

बढ़ती आबादी और वाहनों की तादाद के चलते ये पुल चौड़ाई में संकरा होने लगा है। वैसे भी पुल के एक छोर पर एयरपोर्ट का चौड़ा रास्ता है जबकि दूसरे छोर पर रानीपोखरी की मशहूर देशी और विदेशी मधुशाला।

ऐसे में आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। वैसे भी जाखन नदी के पुल की जितनी अपनी लंबाई है उसके अनुपात में चौड़ाई बेहद कम।

  • Tags

0 Comments

Leave us a Comment