सीएम तीरथ के लिए MLA महेंद्र भट्ट के बाद अब मंत्री हरक तैयार, सतपाल ने किया था इंकार

ब्यूरो रिपोर्ट

देहारादून: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के लिए कोटद्वार विधानसभा सीट छोडऩे की पेशकश की है। हरक के मुताबिक वह अपनी इस इच्छा से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अवगत करा चुके हैं। साथ ही हरक ने कहा कि उन्होंने अध्यक्ष से यह भी अनुरोध किया है कि पार्टी यदि उचित समझे, तो उन्हें गढ़वाल संसदीय सीट से चुनाव लडऩे का मौका दे। रविवार को हरक सिंह रावत ने कहा कि जब प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के बाद तीरथ सिंह रावत की मुख्यमंत्री पद पर ताजपोशी हुई, उसी दिन उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातचीत हुई थी। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा कि मुख्यमंत्री के लिए वह अपनी कोटद्वार विधानसभा सीट छोडऩे के लिए तैयार हैं। हालांकि कुछ महीने पहले हरक सिंह रावत आगामी विधानसभा चुनाव न लडऩे की इच्छा भी जता चुके हैं।

आपको बता दें मुख्यमंत्री की ताजपोशी के बाद अब तीरथ सिंह रावत को विधायक पद के लिये चुनाव लड़ना होगा। उत्तराखंड में सरकार का चेहरा बदलते ही सियासत शुरू हो गई है। सतपाल महाराज ने सीट नहीं छोड़ने की बात कही थी, पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा से विधायक एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा था कि पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का सवाल नहीं बनता है और न ही वे चौबट्टाखाल सीट को छोड़ेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पौड़ी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर विराम लगाया था। वहीं बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट सीएम तीरथ सिंह रावत के लिए अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं तीरथ सिंह रावत मेरी विधानसभा के चुनाव लड़कर वहां का विकास करें। उन्होने कहा था कि मैं चाहता हूं कि सीएम बद्रीनाथ विधानसभा सीट से चुनाव लड़े। मैं उनके लिए सीट छोड़ने के लिए तैयार हूं। यह भी कहा कि मेरी विधानसभा सीमांत विधानसभा है और यदि सीएम वहां से चुनाव लड़ते हैं, तो निश्चित ही विधानसभा का विकास भी करेंगे।

फिलहाल उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत को छह महीने के अंदर विधानसभा में चुनकर आना है। वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, अभी इस पर सस्पेंस बना है।

  • Tags

0 Comments

Leave us a Comment