9 मार्च से शुरू होगा चम्पावत जिले का माँ पूर्णागिरि मेला

चम्पावत:- 9 मार्च से चम्पावत जिले का माँ पूर्णागिरि मेला शुरू होगा। जिले के पूर्णागिरि तहसील टनकपुर में मेले के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय अधिकारियों और मन्दिर समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तय किया गया कि इस वर्ष मेले का आयोजन 9 मार्च से 9 जून तक तीन माह आयोजित किया जाएगा। मेले के दौरान पूर्व वर्षो की भांति श्रद्धालुओं की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

बैठक में मेले के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं जिसमे आवास, विद्युत, पेयजल, सफाई, प्रकाश, सुरक्षा, परिवहन और यातायात चिकित्सा,  स्वास्थ्य आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। मन्दिर समिति द्वारा अपनी विभिन्न समस्याएं भी रखी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष माँ पूर्णागिरि मेले का आयोजन 9 मार्च से 9 जून तक आयोजित किया जाना है जिसके सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि तीन माह तक चलने वाले इस मेले में प्रतिवर्ष 30 से 40 लाख श्रद्धालु यह मत के दर्शन और पूजन को पहुचते है। इस बार यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है जिसे देखते हुए मेले को और अधिक भव्य बनाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।

  • Tags

0 Comments

Leave us a Comment