बागवानों की मांगों पर गंभीर नहीं सरकार, मुख्य सचिव के साथ बैठक असफल, खत्म हो रहा बागवानों का धैर्य   : अनिंदर सिंह नौटी

शिमला, 5 अगस्त: आम आदमी पार्टी किसान विंग के नेता अनिंदर सिंह नौटी ने कहा कि बागवानों के मुद्दे पर सरकार गंभीर नहीं है। बागवानों के विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार ने किसान संगठनों को मीटिंग के लिए बुलाया। जिसमें आम आदमी पार्टी की ओर से अन्निंदर सिंह नौटी सहित 30 प्रतिनिधियों ने सरकार के मुख्य सचिव के साथ मीटिंग में भाग लिया। मुख्य सचिव के साथ किसानों की मीटिंग पूरी तरह असफल रही है। सरकार बागवानों की समस्याओं को हल करने की जगह टाल मटोल की नीति अपना रही है। जिससे साफ है कि सरकार बागवानों की समस्याओं को हल करने के प्रति गंभीर नहीं है।

अनिंदर सिंह नौटी ने कहा कि सरकारी अधिकारियों को यह समझना चाहिए था कि सेब का सीजन पूरी तरह पीक में है और कुछ समय बाद खत्म हो जाएगा जिससे मांगों को समाधान जल्द करना चाहिए। लेकिन किसान बागवान विरोधी सरकार मीटिंग पर मीटिंग कर समाधान करने की बजाय मुद्दों को टाल रही है। अनिंदर सिंह ने कहा कि बागवानों को न्याय मिलना चाहिए लेकिन समय पर ही मिलना चाहिए। किसान विरोधी भाजपा सरकार के रवैए से नहीं लगता कि सरकार न्याय देगी। सरकार के टालने वाले रवैये से अब बागवानों का धैर्य खत्म हो रहा है। मीटिंग पर मीटिंग से ऐसा लग रहा है कि सरकार बागवानों की मांगो का समाधान नहीं करना चाहती। अब आगे की रणनीति सभी किसान संगठन के सदस्य मिलकर बनाएंगे।

  • Tags

0 Comments

Leave us a Comment