दुखद हादसा: हिमाचल में बस के खाई में गिरने से स्कूली बच्चों समेत 12 की मौत

शिमला : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आज सुबह एक बस के खाई में गिरने से स्कूली बच्चों समेत 12 यात्रियों की मौत हो गई। दृश्यों में भारी क्षतिग्रस्त वाहन को दिखाया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के वक्त बस में कम से कम 40 यात्री सवार थे।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है। 

हिमाचल के भयानक बस हादसे में स्कूली बच्चों व नागरिकों की जान जाने की खबर बेहद दुःखद है। प्रभावित परिवारों के दुख में हम उनके साथ है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दे, और उनके परिवारों को इस क्षति से उभरने की शक्ति दे।

हिमाचल के भयानक बस हादसे में स्कूली बच्चों व नागरिकों की जान जाने की खबर बेहद दुःखद है।

प्रभावित परिवारों के दुख में हम उनके साथ है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दे, और उनके परिवारों को इस क्षति से उभरने की शक्ति दे। https://t.co/wjBx2qKqIz

— Manish Sisodia (@msisodia) July 4, 2022


दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदना प्रकट करी। 
कुल्लू में हुआ ये बस हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया उनके प्रति मेरी संवेदनाएँ। प्रभु से सभी की कुशलता की प्रार्थना करता हूँ। AAP के सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि हादसे में प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रशासन का हर संभव सहयोग करें।

कुल्लू में हुआ ये बस हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया उनके प्रति मेरी संवेदनाएँ। प्रभु से सभी की कुशलता की प्रार्थना करता हूँ।

AAP के सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि हादसे में प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रशासन का हर संभव सहयोग करें। https://t.co/dYGpCdCvF6

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 4, 2022

 

Extremely distressed to hear about the news of a private bus accident in Kullu, Himachal Pradesh.

May God give strength to the families who lost their loved ones.

I also pray for the safety & recovery of those rescued. pic.twitter.com/vKQAIKcxet

— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) July 4, 2022

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस शोक की घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।

उम्मीद करता हूं कि स्थानीय अधिकारी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। ॐ शांति!

— Dr. Sandeep Pathak (@SandeepPathak04) July 4, 2022

 

  • Tags

0 Comments

Leave us a Comment