विकासनगर–कालसी चकराता मुख्य मोटर मार्ग जजरेट में मलबा आने से बंद, जोखिम के साथ मार्ग खुलवाने में जुटा विभाग

बताते चलें बुधवार सुबह तडक से ही जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहा जाने वाला कालसी चकराता मुख्य मोटर मार्ग जजरेट में पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण एक बार फिर बंद हो गया। ऐसे में pwd विभाग के कर्मचारी सुबह से ही बेहद जोखिम के साथ मशीनो से मार्ग खोलने की कोशिश में जुटे हैं जबकि पहाड़ी से लगातार पत्थर भी गिर रहे हैं लगातार बारिश के चलते मार्ग खोलने में परेशानी हो रही है। लोगों के वाहन रात से ही सड़क में फंसे हैं सबसे ज्यादा किसानों को परेशानी हो रही है जिनकी नगदी फसलें समय से मंडी नहीं पहुँच पाती सालों से बरसात में ये मार्ग जजरेट में आये दिन बंद हो जाता है कभी कभी एक माह से ज्यादा का समय भी इस मार्ग को खोलने में लग जाता है ऐसे में जजरेट पॉइंट किसी नासूर की तरह जौनसार बावर की जनता को सता रहा है लेकिन सरकारी स्तर पर आज तक इसके स्थाई समाधान के उपाये नहीं किये गये जबकि यहाँ रख रखाव व्यवस्था बनाने के नाम‌ पर हर साल लाखों करोड़ों खर्च किये जाते हैं।

  • Tags

0 Comments

Leave us a Comment