पानी-पानी हुई राजधानी: देहरादून में मूसलाधार बारिश से चंद्रबनी की सड़कें तालाब बनीं , घरों में घुसा पानी, तस्वीरें

राजधानी देहरादून में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में पानी लोगों के घरों में घुस गया है. देहरादून में नगर निगम के दावों की पोल खुल गई है. बरसात से पहले भले ही नगर निगम द्वारा चाक-चौबंद तैयारियों की बात कही गई थी, लेकिन जैसे ही बारिश का सिलसिला बढ़ा दावों की पोल खुल गई. वसंत विहार, कुंज विहार और चंद्रबनी में लोगों के घरों में पानी घुस गया है.

बात करे चंद्रबनी के माहेष्वरी विहार की तो ये तस्वीरें बयां कर रही है कि यहां कई सालों के बाद नालियों ओर सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया ।लेकिन आज भी जल भराव की समस्याओं से जनता को रु ब रु होना पड़ रहा है लाखो के निर्माण कार्य मे सिर्फ विधायक जी का ही बोर्ड पानी से ऊपर दिखाई दे रहा है बाकी चारो तरफ सिर्फ पानी ही पानी

स्थानीय जनता ने बताया कि जल भराव की समस्या से  कई वर्षो से यहां पर उन्हें परेशानीयो का सामना करना पड़ता था बरसात के दिनों में पानी घरो के अंदर तक चला जाता था सालो बाद सड़क निर्माण का कार्य  शुरू हुआ नालियों का निर्माण भी लेकिन आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है

  • Tags

0 Comments

Leave us a Comment